आचार्य दीपक व्यास ने उज्जैन मे ही जन्म लिया है तथा उज्जैन के ही दिव्य गुरु से शिक्षा ग्रहण की है। पंडित दीपक व्यास जी महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा पंजीकृत पंडित है।
सभी पूजाएं पंडित जी द्वारा 15 वर्षों से अधिक समय से की जा रही हैं। पंडित जी कई विधि विधानों में भी कुशल हैं। जैसा कि पंडित जी ने अब तक 5000+ से अधिक पूजा की है और सभी यजमानों को पूर्ण संतुष्टि दी है, पंडित जी ने सभी प्रकार की पूजा करने में कौशल विकसित किया है। सभी यजमानो को शांति या पूजा विधि करने के तुरंत बाद उत्तम परिणाम प्राप्त होते हैं।
सभी प्रकार के पूजन, दोष निवारण एवं मांगलिक कार्य आपके घर, कार्यालय या उज्जैन या अन्य स्थानों पर कराने के लिए पंडित जी से संपर्क करे। आप चाहे तो ऑनलाइन पूजा भी करा सकते है।