अब आसानी से उज्जैन मे कालसर्प दोष शांति पूजा सम्पन्न कराये, 20 वर्षो से अधिक अनुभवी पंडित दीपक व्यास जी के साथ पूजा बुक कराये और शीघ्र ही कालसर्प जैसे घातक दोष से मुक्ति पाये। उज्जैन मे आप मात्र 2100 रुपए से कालसर्प दोष शांति पूजा सम्पन्न करा सकते है। अभी पंडित जी को कॉल करे और पूजा की प्रक्रिया, समय व पूजा मे होने वाले खर्च की जानकारी ले।

कालसर्प पूजा उज्जैन

कालसर्प दोष क्या है?

जब किसी जातक की कुंडली सभी गृह राहू और केतू के बीच आ जाते है तब काल सर्प योग (कालसर्प दोष) बनता है, इसलिए इसे राहू केतू दोष भी कहा जाता है। कालसर्प दोष बनने का एक कारण यह भी हो सकता है की आपने अपने पिछले जन्म मे कोई पाप या अपराध किया हो जिसके कारण आपकी कुंडली मे कालसर्प दोष हो। कालसर्प दोष का प्रभाव प्रत्येक राशि पर अलग अलग प्रभाव पड़ता है। ऐसा माना जाता है की जिस किसी व्यक्ति की कुंडली मे काल सर्प दोष होता है उसे किसी भी काम मे सफलता मिलने मे बहुत समय लगता है।

Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain

कालसर्प योग कितने प्रकार के होते है?

कालसर्प दोष मुख्य रूप से 12 प्रकार के होते है। व्यक्ति की राशि मे कौनसा दोष है, इस बात का पता व्यक्ति की जन्म कुंडली देखकर ही लगाया जा सकता है।

  1. अनन्त कालसर्प दोष
  2. कुलिक कालसर्प दोष
  3. वासुकि कालसर्प दोष
  4. शेषनाग कालसर्प दोष
  5. शंखपाल कालसर्प दोष
  6. पद्म कालसर्प दोष
  7. महापद्म कालसर्प दोष
  8. विषधर कालसर्प दोष
  9. कर्कोटक कालसर्प दोष
  10. शंखचूर्ण कालसर्प दोष
  11. घातक कालसर्प दोष
  12. तक्षक कालसर्प दोष

कालसर्प दोष योग कब तक रहता है?

कालसर्प दोष के बारे मे माना जाता है की अगर जिस भी किसी जातक की कुंडली मे यह दोष आता है तो वह उसकी कुंडली मे 42 वर्षो तक रहता है। और 42 वर्षो तक उस व्यक्ति को संघर्षपूर्ण जीवन यापन करना पड़ता है अगर वह समय से कालसर्प दोष निवारण पूजा न कराये तो जातक को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

Kalsarp Pooja Ujjain

कालसर्प दोष दूर करने का रामबाण उपाय

वैसे तो कालसर्प दोष निवारण के कई उपाय है, किन्तु उनमे समय और थोड़ा परिश्रम लग सकता है और अगर आपकी कुंडली मे कालसर्प दोष है तो आपको यह तो पता ही होगा की आपके द्वारा किया गया कोई काम ठीक से नहीं होता तो इन सब परेशानियों से बचने के लिए और शीघ्र ही सारी परेशानियों से मुक्ति चाहिए तो सबसे सरल उपाय यही रहेगा की आप भगवान महाकाल की उज्जैन नगरी पधार कर कालसर्प दोष निवारण पूजा कराये जिससे आपको सटीक परिणाम मिल सके। आप चाहे तो अभी पंडित जी से बात करके मुफ्त परामर्श ले सकते है।

आचार्य दीपक व्यास जी द्वारा उज्जैन मे कालसर्प दोष निवारण पूजा हेतु वर्ष भर लोग आते है और अपनी परेशानियों से मुक्ति पाते है, अगर आप भी अपने जीवन मे कई सारी परेशानियों का सामना कर रहे है और आपका कोई काम नहीं हो पा रहा है, तो अभी पंडित जी से कालसर्प दोष पूजा के बारे मे परामर्श अवश्य ले व पूजा का दिन बुक कराये।

Need Help?